फिर संत ने अखाड़े में सिखाया सबक।
हनुमान गणी से आया संत पहलवान ने चटाई पंजाब के पहलवान को धूल।
इसे बोलते हैं ब्रह्मचर्य की ताकत।
पंजाब का शेर नहीं, मेमना निकला!
‘शेर-ए-पंजाब’ को हनुमान गढ़ी के पुजारी ने अखाड़े में धोया, उठने तक को लेना पड़ा सहारा।
प्रयागराज में महाकुंभ में हनुमानगढ़ी के पुजारी ने पंजाब के एक पहलवान को केवल तीन दांव में ही चित कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज 144 साल बाद आयोजित हो रहे अमृत महाकुंभ में देश विदेश से लोग शिरकत कर रहे हैं।
प्रयागराज में आयोजित हो रहे, महाकुंभ में एक से बढ़कर एक लोग वायरल हो रहे हैं।
पहले आईआईटी वाले बाबा चर्चा का विषय बने तो, कुछ समय बाद इंदौर की मोनालिसा की खूबसूरती ने लोगों का ध्यान खींचा।
अब अयोध्या के एक पुजारी ने भी कुश्ती में दांव लगाकर एक हट्टे-कट्टे पहलवान को मात देकर तहलका मचा दिया है, हनुमान गढ़ी के पुजारी ने पंजाब के पहलवान को ऐसा चित्त किया कि उन्हें उठाने के लिए भी एक और आदमी को बुलाना पड़ा।
दरअसल महाकुंभ में एक अखाड़े में दंगल का आयोजन किया गया था।
इसी अखाड़े में पंजाब के एक पहलवान कुश्ती करने उतरे, और अखाड़े में पहुंचते ही डील-डौल से लगभग 100 किलोग्राम के पहलवान ने सबको ललकारना शुरू कर दिया। कुश्ती में कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने कहा कि कोई मुकाबले में हो तो सामने आए, इसी बीच पहलवान ने खुद को शेर-ए-पंजाब भी घोषित कर दिया।
शेर-ए-पंजाब के सामने लड़ने के लिए अयोध्या के हनुमान गढ़ी के पुजारी ने हामी भर दी. आव देखा न ताव पंजाब के पहलवान के लगभग आधे वजन के पुजारी ने हनुमान जी की जयकारा लगाते हुए तीन दांव में ही पटक दिया. पंजाबी पहलवान चित होने के बाद उठ भी नहीं पा रहे थे. उन्हें उठाने के लिए दूसरे आदमी का सहारा लेना पड़ा. पुजारी जी की जीत के बाद उनके समर्थक उन्हें कंधे पर उठाकर नाचने लगे. देखें वीडियो-
शेर-ए-पंजाब के सामने लड़ने के लिए अयोध्या के हनुमान गढ़ी के पुजारी ने हामी भर दी।
आव देखा न ताव पंजाब के पहलवान के लगभग आधे वजन के पुजारी ने हनुमान जी की जयकारा लगाते हुए तीन दांव में ही पटक दिया।
पंजाबी पहलवान चित होने के बाद उठ भी नहीं पा रहे थे, उन्हें उठाने के लिए दूसरे आदमी का सहारा लेना पड़ा।
पुजारी जी की जीत के बाद उनके समर्थक उन्हें कंधे पर उठाकर नाचने लगे।