“चिल्ड्रन ऑफ मदर अर्थ सोशल वेलफेयर सोसाइटी ” के द्वारा आज शनिचर अमावस्या के पावन अवसर पर, जब दान और सेवा का विशेष महत्व होता है और ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ के उद्देश्य को साकार करने के लिए, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में खाना वितरण का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य के तहत मरीजों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी जरूरतमंद लोगों के लिए ताज़ी दही की लस्सी और स्वादिष्ट पोहा वितरित किया गया। हमारा लक्ष्य न केवल उनके भोजन की आवश्यकता को पूरा करना था, बल्कि उनके जीवन में सुख, शांति और आशा का संचार करना भी था। यह सेवा कार्य समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है। सोसाइटी का मानना है कि ऐसे पवित्र अवसरों पर किया गया दान और सेवा कार्य ईश्वर की भक्ति का एक रूप है। आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हम प्रण लेते हैं कि आगे भी ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग की सेवा करते रहेंगे, ताकि एक सशक्त और समृद्ध समुदाय का निर्माण हो सके। ” प्रोजेक्ट 365 डे फूड ड्राइव” के तहत हर दिन लोगो को सेवा से जोड़ जा रहा है l संस्था से यश यादव, पंकज सिंघल, दीपांक जोशी, सचिन पांडे, उत्तमा, सभी सदस्य मौजूद रहे l
चिल्ड्रन ऑफ मदर अर्थ सोशल वेलफेयर सोसायटी