महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के मौके पर देश- विदेश से आए श्रद्धालु गंगा नदी और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस समय संगम में हजारों की संख्या में साधु संत डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन द्वारा संतों और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प-वर्षा भी की गई है। मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर प्रशासन इस बार पहले से अलर्ट है। इस बार ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ने पहले से इंतजाम किए हुए हैं। यूपी सीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।