
अब एक अत्युत्तम और गुणकारी योग- ‘नवरत्न कल्पामृत’ का परिचय प्रस्तुत कर रहे हैं। नवरत्नों एवं अन्य गुणकारी घटक द्रव्यों से निर्मित होने वाला यह योग ‘नवरत्न कल्पामृत’ एक उत्तम और अमृत के समान दिव्य रसायन है। आज के जमाने में अथक परिश्रम और भारी दौड़ धूप से थके हारे और दैनिक जीवन की ज़रूरतों को पूरी करने की चिन्ता की चिता से झुलसते हुए स्त्री-पुरुषों के शरीर स्वस्थ नहीं रह पाते और किसी न किसी व्याधि से ग्रस्त बने रहते हैं।