
वैदिक पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर शुरु होगी। वहीं, तिथि का समापन अगले दिन यानी 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर होगी। इस प्रकार 25 फरवरी को फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत किया जाएगा।